AdministrationBiharPoliticalState

सांसद के समीक्षात्मक बैठक में बाल विकास परियोजना विद्युत विभाग एवं आपूर्ति विभाग के शिकायतों से गूंजता उठा – पूर्णिया / धमदाहा |

बाल विकास परियोजना के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत में बंद रहता है सेविका नहीं करती है संचालन ना ही टेक होम राशन का वितरण होता है। विद्युत विभाग जनवितरण विक्रेता व नया राशन कार्ड बनाने का मुद्दो से गुंजता रहा संसद के समीक्षात्मक बैठक। गुरुवार को धमदाहा अनुमंडल प्रखंड कार्यालय स्थित समुदाय भवन में पुर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया था। समीक्षात्मक बैठक का आयोजन धमदाहा प्रखंड प्रमुख केंन्दुला देवी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धमदाहा प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। धमदाहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि जनाताओ ने बाल विकास परियोजना, बिजली आपूर्ति से संबंधित मामले को एक स्वर में उठाए। रंगपुरा उत्तर,रंगपूरा दक्षिण, रूपसपुर खागहा, दमैली, चंपावती,नगर पंचायत धमदाहा, दमगारा, एवं कुकरौन के जनप्रतिनिधियों व दर्जनों लोगों ने कहा बाल विकास परियोजना के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहता है शिकायत के बाद भी सीडीपीओ नहीं करते है कोई करवाई सेविकाओं से मोटी चढ़ावा जाता है। बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ता अनाप-शनाप बिल देता है नया कनेक्शन में 3000 रूपैया लेने र
नया कनेक्शन दिया जाता है। आपूर्ति विभाग द्वारा नया राशन कार्ड बनाने में 2000 से 3000 रुपैया लेकर नया राशन कार्ड बनाया जाता है। डीलर द्वारा प्रत्येक लाभुक पर 1 किलो अनाज काटकर वितरण करता है। शिकायतों के बाद सांसद कुशवाहा ने संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेनू कुमारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन कुमार एवं सहायक अभियंता अवधेश कुमार के ऊपर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा अविलंब सुधार लाऐ नहीं हुई तो होगी कार्रवाई। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा को टीम गठित कर सभी पंचायत में प्रत्येक दिन निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजा जाए नया राशन कार्ड बनाने में डीलर की गड़बड़ी को अविलंब बंद कराया जाए। सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा आज समीक्षात्मक बैठक किया गया था। आम जनताओ पंचायत जनप्रतिनिधि से मिली शिकायत के बाद बाल विकास परियोजना,विद्युत विभाग,
आपूर्ति विभाग से मिली शिकायत से
प्रतीत होता है कि धमदाहा प्रखंड में बहुत ही ज्यादा गड़बड़ी है उपस्थित अधिकारी को संबंधित विभाग के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संबंधित मामले को जिला पदाधिकारी एवं पटना संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख कंदूला देवी अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार नोडल पदाधिकारी मनेश्वर महतो प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा अंचलाधिकारी रवि प्रसाद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार ठाकुर आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन कुमार सहायक अभियंता अवधेश कुमार श्रम अधिकारी अजीत कुमार अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक मनोज कुमार यादव पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष कुमार रजक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिश्रीलाल यादव एवं राम प्रमोद यादव प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेनू कुमारी एवं एंबुलेंस टीम में प्रतिनियुक्त चिकित्सक रियाजुद्दीन कुमार अभिषेक फार्मासिस्ट अभिनव कुमार जीएनएम पीईबी बेला रिचा कुमारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button