
रवीन्द्र नाथ भैया |
19 जून से पोलियो अभियान चला कर नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान दो चरणों में होगा। पहला चरण 19 जून से प्रारंभ होगा तथा 23 जून तक चलाया जाएगा। दूसरे चरण की शुरूआत 18 सितंबर से होगी जो 22 सितंबर तक चलेगा।
पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि विश्व में पोलियो का संक्रमण जारी है और राज्य में पोलियो वायरस के पुन: आने का खतरा बना हुआ है। खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान चलाते रहना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के टीके को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना भी आवश्यक है। पड़ोसी देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है।
वर्ष 2020 में अफगानिस्तान में 56 और पाकिस्तान में 84 और वर्ष 2021 में अफगानिस्तान में 4 और पाकिस्तान में एक पोलियो के मरीज पाये गये थे। इस वर्ष 2022 में अभी तक अफगानिस्तान में एक और पाकिस्तान में 2 पोलियो मरीज पाये गये हैं। इन सब को देखते हुए दो चरणों में पोलियो अभियान चला कर नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी। डीएम को निर्देश है कि वे अपनी अध्यक्षता में पोलियो राउंड प्रारंभ होने के पूर्व जिला टास्क फोर्स की बैठक कर इसकी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और कार्य की उच्च गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश देंगे।
मुख्य टांजिट स्थलों पर प्रतिनियुक्त होंगे टीकाकर्मी:- अभियान को लेकर प्रखंड स्तर पर बीडीओ तथा सीडीपीओ की सहभागिता के साथ प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक की जानी है। अभियान के पूर्व सभी स्तर पर कार्यरत टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों का शत प्रतिशत प्रशिक्षण किया जाना है और सभी दलकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है।
मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों आदि पर प्रशिक्षित टीकाकर्मियों को नियुक्त कर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित किया जाना है। अभियान के दौरान नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाये जाने पर विशेष ध्यान देने और खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में इन्हें शामिल करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं।