BiharLife StyleState
फ्लाईएस ब्रिक्स एंड पेवर ब्लाक निर्माण कार्य का उद्घाटन हाजीपुर

रवि रंजन |
फ्लाईएस ब्रिक्स एंड पेवर ब्लाक निर्माण कार्य का उद्घाटन (श्यामपुर पोस्ट:-हौजपुरा, जिला :-वैशाली ) में सिद्धार्थ पटेल वैशाली विधायक ने किया।
इस अवसर पर प्रो0:–रंजन कुमार, दीदी फाउंडेशन के वैशाली जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ,वेद प्रकाश सामाजिक कार्यकर्ता,दसरथ सिंह विधायक प्रतिनिधि श्री राम जी ऊर्फ वरुण जी समाजसेवी कार्यकर्ता, सुरेन्द्र राम समिती आर सोनू, रौशन, अमन कुमार,और अन्य लोग उपस्थित थे।