BiharLife StyleState

कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन की गति को भी बढ़ायें : जिलाधिकारी – पश्चिम चंपारण |

पूर्व के हॉट स्पॉट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की करें समुचित व्यवस्था

बाहर के राज्यों से रेल अथवा बस से जिले में आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से जांच कराने का निदेश

जिलाधिकारी का जिलेवासियों से अपील-देश में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बरतें पूरी सावधानी

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण का पुनः प्रसार तेजी से हो रहा है। जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु एहतियातन सभी कार्रवाई तीव्र गति से क्रियान्वित कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निदेश दिया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो स्थल हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किये गये थे वहां विशेष ध्यान देते हुए कोविड-19 टेस्टिंग कराया जाय। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र जैसे-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग करायी जाय। उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों से रेल अथवा बस के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग करायी जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि टेस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन की गति को भी बढ़ाना होगा। अबतक जो लोग कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज, सेकेन्ड डोज तथा बूस्टर डोज से वंचित हैं, उनको चिन्हित करते हुए वैक्सीन दिलाना सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में एसीएमओ द्वारा बताया गया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की जांच हेतु एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच करायी जा रही है। बेतिया, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा रेलवे स्टेशनों पर जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भी टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की व्यवस्था निरंतर चल रही है। उन्होंने बताया कि कल 832 टेस्टिंग कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच मशीन के एक आरएनए स्ट्रक्चर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आरटीपीसीआर जांच में थोड़ी कमी आयी है। एक मशीन पूरी तरह फंक्शनल है, जिससे जांच किया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा तत्क्षण स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से वार्ता की गयी और आरटीपीसीआर मशीन में आयी खराबी से अवगत कराया गया। वरीय अधिकारियों द्वारा उक्त गड़बड़ी को अविलंब ठीक कराने को कहा गया।

जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु अद्यतन विभागीय दिशा-निर्देशों का आमजन में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि देश में तेजी के साथ फैलते कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर पूरी तरह सावधानी बरतें। मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अभी भी जिन व्यक्तियों द्वारा फर्स्ट डोज, सेकेन्ड डोज तथा बूस्टर डोज नहीं लिया गया है, वे तुरंत वैक्सीन लें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button