भारत ने सिर्फ 11 खिलाड़ियों को दिया मौका – क्रिकेट |
अंतिम मैच में बदलाव की उम्मीद कम, नजर सीरीज जीतने पर - IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच कल यानी 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. अभी सीरीज 2-2 से बराबर है. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी
टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज में शानदार वापसी की है. पहले 2 मैच में उसे हार मिली. लेकिन टीम ने अंतिम 2 मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. अंतिम मैच कल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
टीम इंडिया ने यहां अब तक 5 टी20 के मुकाबले खेले हैं. 2 में उसे जीत मिली है, जबकि 3 में हार. टीम ने अंतिम टी20 मैच यहां सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ खेला था. तब उसे 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. भारतीय टीम पहले खेलते हुए 134 रन ही बना सकी थी. क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 79 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी.
टी20 सीरीज की बात करें, तो ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका है. टीम ने अब तक सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही मौका दिया है. सीरीज जीतने के लिए अंतिम मैच अहम है. ऐसे में इस मैच में भी टीम पुरानी प्लेइंग-11 के साथ ही उतर सकती है
ईशान किशन 2 अर्धशतक के सहारे टीम की ओर से सबसे अधिक 191 रन बना चुके हैं. उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 147 का है. हार्दिक पंड्या ने भी 59 की औसत से 117 रन बनाए हैं. 46 रन की बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 154 का है. अन्य कोई बल्लेबाज 100 रन भी नहीं बना सका है.
दिनेश कार्तिक ने 46 की औसत से 92 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 159 का है. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत 14 की औसत से सिर्फ 57 रन ही बना सके हैं. 29 रन उच्चतम स्कोर है. स्ट्राइक रेट सिर्फ 106 का है. वहीं श्रेयस अय्यर 94 रन ही बना सके हैं
गेंदबाजी की बात करें, तो भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में हैं. वे अब तक 14 की औसत से 6 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी सिर्फ 6 की है. वहीं हर्षल पटेल ने 7 और आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. तीनों गेंदबाज एक-एक मैच में 4-4 विकेट झटक चुके हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं.