
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक व्यक्ति को गोली लगी है। घटना में जख्मी सोमर मांझी का 60 वर्षीय पुत्र देव मांझी बताया जा रहा है। घटना दोपहर के बाद की है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। कार्यरत चिकित्सक ने इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
बताया जा रहा है कि दो पक्षों में उत्पन्न विवाद में गोली लगी है।जिससे वह घायल हो गया है।थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है,पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।