मंडल कारा के बंदियों को दी जा रही अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग – नवादा |

जिले के मंडल कारा में बंद कैदियों को अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। कारा अधीक्षक अजीत कुमार की देखरेख में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उद्देश्य है कि प्रशिक्षण पाने वाले कैदी जेल से निकलने के बाद मुख्य धारा से जुड़कर अपराध की ओर न जाकर स्व रोजगार कर सकें। उनको किसी पर आश्रित होने की जरूरत नहीं पड़े। अपराध की दुनिया से दूर रहकर अपना रोजगार बढ़ाएं। जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा, तारिक मंडलकारा से निकलने के बाद गलत कार्यो को छोड़कर स्वरोजगार के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। कैदियों की जीवनशैली में बदलाव की दिशा में उक्त प्रशिक्षण एक मिल का पत्थर साबित होगा। इससे कैदी ना सिर्फ रोजगार से जुड़ सकेंगे, बल्कि गलत संगत को त्यागकर अपने परिवार के साथ नए तरीके से बेहतर जीवन की शुरुआत कर सकेंगे। पहले चरण में कुल 35 बंदियों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रशिक्षण प्रारंभिक कदम है।
प्रशिक्षण प्राप्त होने की वजह से रोजगार से जुड़ी कठिनाइयां कम हो जाती है तथा आत्मनिर्भर बनना आसान हो जाता है.