शौचालय की टंकी में गिरने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के गांधी टोला में शौचालय के पास बनें मिनी टैंक में डूबकर 11 माह के मासूम की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है, जहां खेलते-खेलते मासूम पानी भरे मिनी टैंक में गिर गया। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा निकाला गया लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान गांधी टोला निवासी राहुल मांझी का 11 माह का पुत्र अंशु कुमार के रूप में किया गया है। खेलते- खेलते वह टैंक के पास पहुंच गया, जहां वह टैंक के पानी में गिर गया।
पास रहे लोगों ने जब यह देखा, तब आनन- फानन में बच्चे को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाकर भर्ती कराया जहां अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि गलत जगह पर टैंक बना दिया गया है। जिसके कारण इस तरह का घटना घटी है। मासूम की मां का रो- रोकर बुरा हाल है। अन्य परिजन भी मासूम की मौत से सदमे में हैं।