सरकारी/गैरसरकारी छात्रावासों सहित कोचिंग संस्थान की हुई जाँच – प चंपारण |
करायी गयी वीडियोग्राफी

प्रत्येक आने-जाने वालों की प्रॉपर टाईमिंग के साथ लॉग बुक मेंटेन करने का निदेश
जाँच टीम में मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित थानाध्यक्ष रहें शामिल
जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से जाँच करने का दिया गया निदेश
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में जिले के सरकारी/गैरसरकारी छात्रावासों सहित कोचिंग संस्थान की जाँच मजिस्ट्रेट तथा संबंधित थानाध्यक्ष से करायी गयी।
जाँच के क्रम में सरकारी/गैरसरकारी छात्रावासों तथा कोचिंग के संचालकों को प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों पर नजर बनाए रखने को निदेशित किया गया है। उन्हें निदेश दिया गया कि छात्रावास आने-जाने वाले व्यक्तियों की प्रॉपर टाईमिंग के साथ लॉगबुक मेंटेन कराया जाय। इस दौरान सम्पूर्ण छात्रावास तथा कोचिंग संस्थान की वीडियोग्राफी भी करायी गयी तथा संचालकों को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासन का आ-सूचना संग्रह तंत्र तथा साइबर सेल पूर्णतः सक्रिय है। उपद्रवियों पर सरकार की पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर करवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने में संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि उनकी संलिप्तता प्रमाणित होगी तो दोषियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।