अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा हरनौत प्रखंड अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय द्वारिका बीघा का निरीक्षण – नालंदा |
रवि रंजन |
अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा हरनौत प्रखंड अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय द्वारिका बीघा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में विद्यालय संचालित पाया गया कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम थी इस संबंध में उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि छात्रों की उपस्थिति में विशेष ध्यान देंगे और कक्षा का संचालन नियमित रूप से चलाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरनौत को भी विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति हेतु निरंतर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
समावेशी शिक्षा अंतर्गत पूर्ण दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों में ब्रेल एवं दैनिक क्रिया के कौशल विकास हेतु आवश्यक विशेष प्रशिक्षण “स्पर्श” कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, द्वारिका बीघा, में 24 छात्र नामांकित हैं जिसमें 17 छात्र उपस्थित पाए गए।
आवासीय विशेष प्रशिक्षण से संबंधित बच्चों के भोजन खेलकूद संगीत मनोरंजन पठन-पाठन आदि की व्यवस्था व्यवस्थित तरीके से करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया। साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरनौत को निर्देश दिया गया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है।