AdministrationBiharCrimeState
बेवजह पिटाई मामले में दारोगा स्थानांतरित – नवादा |

पुलिस कप्तान डा. गौरव मंगला ने नगर के दवा बिक्रेता की बेवजह पिटाई मामले में सख्त कारवाई की है. आरोपी दारोगा को नगर थाना से हटाकर पकरीबरावां में योगदान देने का आदेश जारी किया है.
बता दें नगर थाना में पदस्थापित दारोगा विजय सिंह ने एक नवम्बर की देर रात्रि गश्त के क्रम में सदर अस्पताल के बाहर मरीज लेकर गये दवा व्यवसायी की अकारण पिटाई कर दी थी.
शिकायत एसपी से किये जाने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त कार्रवाई की है.