AdministrationBiharState

एसडीसी द्बारा सिसौनी पंचायत का जांच,पैक्स अध्यक्ष मिला गायब – मधुबनी |

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मधुबनी एसडीसी साहेब रसूल ने हरलाखी मे सिसौनी पंचायत के विभिन्न योजनाओं का जांच किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मवि सिसौनी विद्यालय का जांच की. जहां शौचालय में गड़बड़ी पाया गया. उसके बाद वार्ड आठ के नलजल योजना व आंगनबाड़ी केंद्र का जांच की. फिर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुमन झा के दुकान पर जांच टीम पहंची. जहां पैक्स अध्यक्ष गायब पाया गया. वहीं दुकान के बाहर चार दिनों की छुट्टी में जाने की नोटिस चिपकाया हुआ पाया गया. उसके बाद वार्ड एक में स्थानीय लोगों ने पदाधिकारी की गाड़ी रोक कर पैक्स डिलर सुमन झा के द्वारा अनियमितता बरते जाने का शिकायत की. वहीं वार्ड एक के वार्ड सदस्य बिरजू सदा व वार्ड पंच गनेशी सदा ने कहा कि उक्त डिलर के द्वारा हमलोगों को हर महीने खाद्यान्न व किरासन तेल नही दिया जा रहा है. लोगों की लिखित शिकायतें के बाद वार्ड 9 निवासी मिथिलेश कुमार राम के घर प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच की. फिर जांच टीम पंचायत भवन पहुंची. जहां अधिकारियों की टीम ने लोगों की फरियाद सुनी. तथा कई लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादित भी की. वहीं वार्ड 16 के वार्ड सदस्य ननटुन झा ने नलजल योजना के ठेकेदार के विरुद्ध आवेदन दिया. मौके पर बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, पंचायत सचिव जितेन्द्र कुमार, लेखपाल दयाराम चौरसिया, आवास सहायक, मुखिया यदुवीर साह समेत प्रखंड के कई अधिकारियों की टीम मौजूद थे.इस बाबत एसडीसी ने बताया कि फरार पाए गए उक्त पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की अनुसंसा की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button