
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नरहट प्रखंड के आदर्श उत्क्रमित इंटर विद्यालय बरबट्टा के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक द्वारा नौवीं से दसवीं कक्षा में प्रमोट करने के नाम पर छात्राओं से कथित रूप से अवैध वसूली करते वायरल हुए वीडियो मामले की जांच बुधवार को बीईओ ने की।
बीईओ राजनरायण सिंह मामले की जांच के लिए विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं व उनके अभिभावकों से अलग-अलग बयान कलमबंद किया।
बीईओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में एक छात्र ने छात्राओं से पैसा लेते एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो में प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार व सहायक शिक्षक संजीव कुमार कुछ छात्राओं से रुपये लेते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिया।
मौके पर पहुंचे बीईओ राजनरायण सिंह ने तमाम छात्राओं से बात कर उनके द्वारा दिया गया बयान दर्ज किया।
बीईओ ने कहा कि शिक्षकों द्वारा नवमीं से दसवीं के नामांकन, विकास व अन्य मद की राशि 340 रुपये लिया गया है, जिसकी रसीद भी दी गई है।
उन्होंने कहा कि वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत आरोप लगाकर पोस्ट कर दिया। प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार व सहायक शिक्षक संजीव कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए बदनाम करने की साजिश करार दिया है।