जन जातिय ग्राम सभा बैठक आयोजन किया गया – बेतिया ।
सतेंद्र पाठक ।
आज ग्राम पंचायत धनौजी में मुखिया प्रदीप पंजीयर की अध्यक्षता में आयोजित जन जातिय ग्राम सभा बैठक आयोजन किया गया, जो कि भगवान बिरसा मुंडा जन जातीय समुदाय हेतु उनके योगदान को स्मरण करते हुऐ जन जातिय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर 15 नवंबर 2024 को स्पेशल ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरूआत पश्चिमी चंपारण जिले के 5 प्रखंड में हो रहा हैं, जिसमें गौनाहा, बगहा 2, मैनाटांड, रामनगर और योगापट्टी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आज गौनाहा में 11 पंचायत चयनित किया गया है। जिसमें मुखिया प्रदीप पंजीयर की अध्यक्षता में पिरामल फाऊंडेशन के संयुक्त सहयोग से जन जातीय समुदाय गौरव दिवस मनाया जा रहा हैं। इसमें सभी ग्रामीण और पंचायत सदस्यों ने भाग लिया आज जिले के 38 पंचायत में 38 गांव में ग्राम सभा बैठक सुनिश्चित किया गया है। जिसमें भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है, जो कि 26 नवंबर तक सुचारू रूप से चलेगा और पंचायत के सभी गांवों में ग्राम सभा बैठक सुनिश्चित करना है, जो जिले के 127 चिन्हित ग्राम सभा बैठक किया जाना है।
इस बैठक में मुखिया प्रदीप पंजीयर और पिरामल फाऊंडेशन के सदस्य राजू सिंह, कुमार अभिषेक , दिव्यांक और पंचायत राज विभाग के पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार उप मुखिया मानकेशवर यादव , संतोष पंजीयर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।