
संतोष भारती |
कतरीसराय (नालंदा) रविवार को प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करते ही लोकप्रिय युवा नेता का भव्य स्वागत किया गया बताते चलें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान जी का प्रखंड के दो जगह बाजड़ा चक्क मोड़ व कतरीडिह मोड़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया बताते चलें कि नवादा जिला के पकरीवर्मा प्रखंड धेवधा गाँव में बाबा चौहरमल के मूर्ति का अनावरण करने के लिए जा रहे थे कार्यकर्ताओं की उल्लास व उत्साह को देखते हुए श्री पासवान को गाड़ी से निचे आ कर कार्यकर्ता से रुबरु होते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए लोगों से मिलते हुए कहा कि मैं हमेशा जनता की सेवा करता रहूंगा आदरणीय रामविलास जी का कृति का परचम हमेशा लहराता रहूंगा इस मौके पर अमर आजाद धर्मदेव पासवान विकास कुमार दिलीप कुमार पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार उर्फ गुड्डू मुखिया रामजी पासवान आजाद पासवान मुखिया हिमांशु पासवान श्रवण पासवान पवन पासवान सहित लोग सैकड मौजूद थे