जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के भट्ठा हाट के पास नारदीगंज-नवादा सड़क मार्ग पर भट्ठा हाट के समीप 55 वर्षीय अधेड़ को जेसीबी मशीन ने रौंद डाला। घटना में अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गयी। मृतक की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र कचहरा गांव के टोला मिर्चायगंज निवासी स्व. शूकर राजबंशी के 55 वर्षीय पुत्र कपिल राजबंशी के रूप में की गयी। घटना की खबर मिलते ही परिजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के उपरांत शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया।
जेसीबी मशीन चालक भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक, गया के अतरी से कपिल राजबंशी भट्ठा हाट में दातुन बेचने के लिए आया था । वह हाट में सड़क की दक्षिण तरफ फुटपाथ पर दातुन बेच रहा था, इसी बीच नवादा की ओर से आ रही जेसीबी मशीन ने रौंद डाला फलत: घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। उसके निकट हल्दी मिर्च व मसाले की सामग्री बेच रहे फुटपाथी दुकानदार बुगन ने बताया कि जेसीबी मशीन ने पहले मेरी दुकान के सामान को अपने पंजे से घसीटा।
वहां पर बिजली का पोल रहने के कारण हम तो किसी तरह बच गये, लेकिन मशीन के चक्के ने कपिल राजबंशी को अपनी चपेट में ले लिया फलतः घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को लोगों ने दी। एसआइ कमलेश कुमार, एसआइ धीरेंद्र पासवान, एसआइ नंदलाल यादव पुलिस बल के साथ आये और कानूनी प्रक्रिया में जुट गये।
शव व जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। लोग कहते हैं कि चालक नशे में था। भारतीय सुहलदेव पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष वीरू रजवार ने परिजनों को सूचना देकर शव की पहचान करायी। मृतक हर मंगलवार दातुन बेचने के लिए आते थे।
मृतक के तीन पुत्र हैं, क्रमशः अनिल राजबंशी, आनंदी राजबंशी और दीपू राजबंशी व दो पुत्री है।
मृतक के आश्रित ने सीओ को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की मांग की है। प्रशिक्षु बीडीओ फैजान अहमद ने सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के आश्रित को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।