BiharLife StylePoliticalState
जद यू कार्यकर्ताओं ने निकाली आभार यात्रा – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जातीय जनगणना के निर्णायक कदम उठाए जाने पर जद यू जिला अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सलमान रागिब उपाध्यक्ष विनय यादव ,पूर्व विधायक वारिसलीगंज प्रदीप महतो सहित सैकड़ों जद यू नेताओं कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल बाजे के साथ नगर में निकाली आभार यात्रा.
मौके पर जिलाध्यक्ष सलमान रागिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के सहयोग के बगैर राज्य सरकार की राशि से जाती जनगणना का आदेश जारी कर विपक्ष के मंसूबे पर पानी फेर दिया. ऐसा होने से सभी जातियों को विकास में समुचित हिस्सेदारी मिल सकेगी.
आभार यात्रा जद यू कार्यालय से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न पथों का भ्रमण करते कार्यालय में आकर समाप्त हुआ.