BiharPoliticalState

जद यू कार्यकर्ताओं ने निकाली सतर्कता एवं जागरूकता रैली निकाली – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

बिहार प्रदेश जद यू के आह्वान पर नगर समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों में कार्यकर्ताओं ने सतर्कता एवं जागरूकता रैली निकाली. इस क्रम में बीजेपी होश में आओ के जमकर नारे लगे.

नगर में रैली का नेतृत्व गोविन्दपुर के पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिव, जद यू उपाध्यक्ष विनय यादव कर रहे थे. रैली पूर्व विधायक कौशल यादव के आवास से निकल नगर के विभिन्न भागों से होते हुए उनके आवास पर आकर समाप्त हुआ.
मौके पर पूर्व जिला पार्षद अनवर भट्ट, मो. चांद, मो महफूज आलम समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में जद यू कार्यालय से रंजीत पटेल के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया.
रजौली अनुमंडल मुख्यालय में पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया जो बाईपास समेत विभिन्न स्थानों का पैदल मार्च करते हुए जद यू कार्यालय आकर समाप्त हुआ.
मौके पर अवधेश यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button