
सुपौल जदयू जिला कार्यालय में जदयू ने प्रेस कांफ्रेंस किया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता के आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रामविलास कामत सहित जदयू के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान जदयू नेता ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद भाजपा नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। वास्तविकता यह है कि भाजपा आरक्षण को समाप्त करने का षडयंत्र कर रही है। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर अति पिछड़ा वर्ग आयोग ने अध्ययन कर रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद चुनाव के तिथि की घोषणा हुई है। ऐसे में भाजपा नेताओं द्वारा जानबूझकर चुनाव और आरक्षण को प्रभावित करने के लिए तरह तरह के षडयंत्र रच रही है। कहा कि इस बात को लेकर जदयू आम जनता के बीच जाएगी और भाजपा का सच उजागर करेगी।