
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर व रजौली पुलिस ने रविवार की अहले सुबह झारखंड राज्य के तिलैया में छापामारी कर शराब तस्कर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।
उन्होंने बताया कि पूर्व में अकबरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। पूछताछ के क्रम में झारखंड राज्य के तिलैया निवासी संजय यादव द्वारा शराब भेजे जाने की बातें सामने आयी थी। उक्त मामले में उसे नामजद अभियुक्त बनाया गया था । गिरफ्तारी को ले उसकी टोह में पुलिस लगी थी । तिलैया आवास पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार व रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि गोविन्दपुर थाना में भी आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है। बाद में उक्त मामले में वहां के अनुसंधानकर्ता द्वारा न्यायालय से रिमांड किया जाएगा । फिलहाल अकबरपुर मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा ।
बता दें वैसे राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संजय यादव के विरुद्ध शराब आपूर्ति के करीब 42 मामले लम्बित हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार से पूछताछ करने में जुट गयी है ।