भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई – धमदाहा /पूर्णिया |

बुधवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी के सहयोग से किया गया। अयोध्या से आए कथावाचक सरल श्रद्धालु महाराज के द्वारा कथा वाचन का किया जाएगा ।16 नवम्बर शुभारंभ एवं 23 नवम्बर को समापन किया जाऐगा ।
भागवत कथा बुधवार को बिशनपुर गांव में भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाला गया निकाली गई। कलश यात्रा विशनपुर गांव का भ्रमण करते हुए एवं बिशनपुर शिवालय पोखर में जल अभिषेक कर आयोजन स्थल पर आकर समापन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासी के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें से अयोध्या से आए कथावाचक पंडित सरल दयालु महाराज के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई है मौके पर उदय कांत ठाकुर दिलीप कुमार ठाकुर ठाकुर शंभू झा विनय मंडल मंडल सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।