20 सूत्री की बैठक में विधायक द्वारा शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा पकड़ने लगा तूल – नवादा |

नवादा : जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ( 20 सूत्री ) बैठक में सदर विधायक विभा देवी द्वारा उठाया गया शिक्षा विभाग में अरबों रूपये के घोटाले का मामला तुल पकड़ने लगा है । प्राथमिक , मध्य , उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की साफ-सफाई के लिए प्रतिनियुक्त हाउस कीपर के पारिश्रमिक की राशि का विभागीय बंदरबांट से जहाँ गरीब मजदूरों का आर्थिक शोषण हो रहा है वहीँ सरकारी राजस्व का लूट भी किया जा रहा है । पिछले दिनों कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री की बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री जिला सह नगर विकास एवं आवास मंत्री को सरकार के अवर सचिव महालेखाकार के ज्ञापांक 1459 / 02 दिनांक 07 – 05-2025 के हवाले से आवेदन देकर विधायक ने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाय और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय ।
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि प्राथमिक , मध्य , उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शौचालय आदि की सफाई समेत सफाई के लिए आवश्यक सामग्रियों हेतु वर्ष 2024-25 में 162 करोड़ की भारी भरकम राशि आवंटित की गई है जो जिले के सभी 14 प्रखण्डों के लिए है । इसमें हॉउस कीपर की मजदूरी प्रति शौचालय 50 रुपए से 100 रूपये तक प्रति दिन की दर से 26 दिनों के लिए निर्धारित है ।इस हिसाब से एक सफाई मजदूर को न्यूनतम पांच से 7 हजार रुपए माहवारी की मजदूरी बनती है लेकिन इन गरीब मजदूरों को प्रति यूनिट 400 से 500 रूपये पकड़ा दिया जाता है । उसपर भी पांच महीने से इन्हें पारिश्रमिक नहीं दी गई है जबकि विभागीय आदेश के अनुसार प्रतिमाह निर्धारित दर से पारिश्रमिक देना है । अगर आवंटन नहीं आया हो तो भी अपने मद से संवेदक को भुगतान करना है ।
विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफाई मजदूर अधिकतर दलित महादलित और गरीब परिवार के होते हैं जिन्हें अपनी मेहनत की कमाई नहीं देना सबसे बड़ा अपराध है । विधायक ने कहा कि मेरे पास ऐसे मजदूरों का वीडियो भी मौजूद है जिसे देखकर खून खौल जाता है ।
घोटाले का पर्दाफास मेसकौर प्रखण्ड के परोरिया मध्य विद्यालय से हुआ है जहाँ के सफाईकर्मियों ने निर्धारित मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत पत्रकारों से की थी । खोजबीन के बाद पता चला की यह गोरखधंधा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों और अधिकृत संवेदक के द्वारा पुरे जिले में हो रहा है ।