BiharState

जिले में किसान चौपाल का हुआ आगाज – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चालू खरीफ मौसम- 2022 में जिलान्तर्गत प्रखण्डों के सभी पंचायतों में दिनांक 01 जुलाई, 2022 से 20 जुलाई, 2022 तक पंचायतवार निर्धारित तिथियों को किसान चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए प्रखण्ड स्तर पर पंचायतों की संख्या के आधार पर टीम का गठन किया गया है। टीम में प्रखण्ड स्तरीय प्रसार कर्मियों यथा कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, किसान सलाहकार को सम्मिलित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्राधिकृत किया गया है तथा किसान चौपाल के सफल के आयोजन हेतु निदेशानुसार सम्बन्धित प्रखण्ड के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक को पंचायत के लिए तिथिवार नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
किसान चैपाल कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, नवादा एवं रजौली, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा, सहायक निदेषक (शष्य), भूमि संरक्षण, नवादा, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, नवादा/सहायक सहायक निदेषक, कृषि अभियंत्रण, नवादा/सहायक निदेशक, रसायन, जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, नवादा को दो-दो प्रखण्ड आवंटित कर प्रखण्डवार नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है तथा जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा भी कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया जायेगा।
किसान चौपाल कार्यक्रम में प्रसार कर्मियों की गठित टीम के अतिरिक्त वन, आपदा, सहकारिता, जीविका, पशुपालन, गव्य एवं मत्स्य विभाग के भी जिला स्तरीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी व कर्मी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के कृषि वैज्ञानिक, विषेषज्ञ भाग लेगें।
वर्षा एवं अन्य आपात स्थिति में निर्धारित तिथि को पंचायत में किसान चैपाल का आयोजन नहीं होने पर उस पंचायत में किसान चैपाल दिनांक 20.07.2022 के बाद आयोजित किया जाएगा। किसान चौपाल के माध्यम से कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभागों द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में किसानों की जानकारी दी जायेगी ताकि किसान योजना का लाभ उठा सकें। किसान चौपाल कार्यक्रम नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आयोजित किए जायेगें। प्रत्येक प्रखण्ड में प्रतिदिन बामेती के द्वारा तिथिवार सम्बद्ध किये संस्था, एजेन्सी के टीम के द्वारा 03 किसान चौपाल का आयोजन सम्बन्धित पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय या पंचायत भवन में किया जायेगा जिसकी कुल अवधि 02 घण्टों की होगी।
प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, कृषि समन्वयक द्वारा योजना से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली कृषि तकनीक एवं योजना से सम्बन्धित पम्पलेट, हैण्डबील किसानों के बीच वितरित किया जायेगा। किसान चैपाल के आयोजन से पूर्व पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की जवाबदेही सम्बन्धित पंचायत के किसान सलाहकार, सहायक तकनीकी प्रबन्धक एवं कृषि समन्वयक की को दिया गया है, जिसका अनुपालन सम्बन्धित प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक सुनिश्चित करायेगें। कार्यक्रम में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश है, साथ ही सम्बन्धित प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक, कृषि समन्वयक किसान चैपाल कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करेगें। किसान चौपाल कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार हेतु निदेशानुसार प्रखण्ड भवन पर लगाने के लिए किसान चौपाल का पंचायतवार तिथि से सम्बन्धित फ्लैक्स बैनर एवं पंचायत स्तर के लिए कार्यक्रम से सम्बन्धित फ्लैक्स बैनर आत्मा कार्यालय, नवादा द्वारा तैयार कराया गया है जिसे सहायक तकनीकी प्रबन्धक, प्रखण्ड लेखापाल को ससमय प्राप्त कर यथास्थान पर लगाने का निर्देश दिया गया है।
किसान चौपाल के आयोजन के लिए पंचायत स्तर पर किसान सलाहकार, सहायक तकनीकी प्रबन्धक के द्वारा एक पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया है ,जिसमें भाग लेने वाले सभी स्तर के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ किसानों की उपस्थिति का विवरण मोबाइल नम्बर सहित संधारित करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button