
रवीन्द्र नाथ भैया |
डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि बिहार राज्य में कोविड के संक्रमण में तेजी आने से जिले में वांछित व्यक्तियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। 12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकरण सभी विद्यालय, संस्थानों भ्रमण टीम के द्वारा दिया जा रहा है।
जिले में 01 लाख 20 हजार बच्चों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अबतक 50 प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत कर दिया गया है।
डाॅ0 कुमार ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप शेष सभी बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। पिछले दिनाें वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को 12 से 14 साल के सभी बच्चों को टीकाकरण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा सभी वंचित बच्चों को यथाशीघ्र शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए डीआईओ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया है।