श्रम अधीक्षक ने इंट भट्टे का किया जांच – कटिहार |
कई खामियां उजागर, दस्तावेज

रवि रंजन |
जिले में संचालित ईट भट्ठा में बाल श्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इंट संचालक द्वारा सरकार के सारी नियम को ताक पर रख संचालन किया जा रहा है,और इतना ही नहीं कई ऐसे इंट भट्ठा भी हैं,जिनके पास समुचित सरकारी दस्तावेज तक नहीं है, यहां तक कि खनन विभाग को भी राजस्व देने में आनाकानी करते हैं. ताजा मामला कोढा प्रखंड के कोलासी स्थित सिंपी ब्रांड ईट भट्ठा का है. यहां पर खुलेआम बाल श्रमिकों से काम लिया जाता है. इतना ही नहीं ईट भट्ठा से संबंधित कागजात भी दिखाने में ईट भट्ठा मालिक और मैनेजर आनाकानी करते हैं.ईट भट्ठा का खामियों का मामला जब श्रम अधीक्षक के पास पहुंचा. तो श्रम अधीक्षक ने खुद ही ईट भट्ठा पहुंचकर भट्टा से संबंधित कागजात और दस्तावेज मांग ली है, हालांकि श्रम अधीक्षक के पहुंचने के बाद बाल श्रमिकों को वहां से हटा दिया गया था. लेकिन साक्ष्य के तौर पर ईंट भट्ठा मालिक और मैनेजर कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए. श्रम अधीक्षक ने उपस्थित मैनेजर को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. अब देखना यह है कि श्रम अधीक्षक की ओर से इस तरह के मामले पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है,