BiharEntertainmentLife StyleState
लाडो बानी पटेल ने अपनी अभिनय कला की शानदार प्रस्तुति दी – पटना ।
कालिदास रंगालय में चर्चित प्रथम मिनी मॉडल के नाम से जानी और पहचानी जाने वाली लाडो बानी पटेल

रवि रंजन ।
कल रयान मार्क द्वारा लिखित और अवनीत नाटक पेपरब्वॉय का मंचन हुआ जिसमें चर्चित प्रथम मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल ने जीवन में पहली बार लिटिल ओपेरा का अभिनय अभिनीत किया दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लाडो बानी पटेल के अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा हुई लोग बाग के मुख से अनायास यह कहते सुना गया कि इतनी कच्ची उम्र और अभिनय की इतनी पकड़ वाह यह बच्ची है या कुदरत का नायाब करिश्मा।
बाकी मुख्य कलाकार थे रयान मार्क, रेनू सिन्हा, लाडो बानी पटेल ,अनिता राज, रंजीत राज ,सौरभ कुमार, रवी कौशिक ,कृति जयंत ,शर्मा सुषमा , रोहित राज, हर्षित राज, अनीश दिव्यांशु और राजपुरोहित ।सारे लोगों ने इस नाटक के प्रशंसा के पुल बांध दिए।