
लखीसराय पुलिस ने जिले के हिसुआ पुलिस के सहयोग से चार सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.कलयुगी बेटे ने ही सुपारी देकर पिता की हत्या करवा दी थी. पकड़े जाने पर बाप से नफरत की कहानी बयां की थी.
हत्या में शामिल बेटा शुभम सहित चार युवक को लखीसराय की पुलिस ने हिसुआ से गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या के लिए सुपारी किलर को 45,000 रूपये में हिसुआ से बुलाया था. मृतक मनोज विश्वकर्मा लखीसराय शहर के दालपट्टी के बताए जाते है. 08 नवंबर की अहले सुबह मॉर्निग वाक के दौरान कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या करायी थी. लखीसराय पुलिस की गिरफ्त में सभी सुपारी किलर हिसुआ थाना क्षेत्र के
रौशन कुमार पिता देवनारायण वर्मा ,विकास कुमार पिता मनोज कुमार,ऋषि कुमार पिता उचित प्रसाद और बबलू रविदास पिता अमीरख रविदास को गिरफ्तार कर लखीसराय पुलिस अपने साथ ले गयी.