
रवि रंजन |
लालू प्रसाद 31 मई को विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शामिल होंगे.शाम छह बजे आयोजित इस बैठक की लालू प्रसाद अध्यक्षता करेंगे.
पार्टी की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक ये बैठक काफी अहम है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.जिसमें राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर मोहम्मद शहाबुद्दीन के समर्थकों की नाराजगी भी अहम है.वहीं एक जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना पर बैठक बुलाई है, उस हिसाब से लालू की बैठक मायने रखती है.इस बैठक में राज्यसभा चुनाव और जातीय जनगणना पर विशेष चर्चा होगी.