
छपरा में शराब से हुई मौतों के बाद शराब पर पुलिस की पैनी नजर है | इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर जिला होकर अवैध शराब की बड़ी खेप पशु अनाज की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही थी।इसी दरमियान मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग को गुप्त जानकारी मिली की एक ट्रक से अवैध शराब की खेप निकल रही है तभी उत्पाद विभाग ने एक टीम गठित कर ट्रक को धर दबोचा अवैध शराब की खेप अहियापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड NH 57 के पास से पकड़ा गया ।UP नंबर की ट्रक जब्त हुई है वही मामले में एक आरोपी बतौर चालक को गिरफ्तार किया गया है।