BiharLife StyleState

प्रमुख दवा व्यवसायी की हृदयगति रूकने से निधन – नवादा |

शोक में दवा दुकानों के नहीं खुले ताले

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के प्रमुख दवा बिक्रेता सह आयुष चिकित्सक डा मदन मोहन गुप्ता का हृदयगति रूकने से निधन हो गया. उन्होंने अहले सुबह करीब ढाई बजे पटना के निजी नर्सिंग होम में अंतिम सांसे ली. मौत की खबर मिलते ही व्यवसायियों में मातम छा गया. शोक में दवा दुकानों के ताले तक नहीं खुले.
स्व गुप्ता कुछ समय से हृदय रोग से पीड़ित थे . अचानक शुक्रवार की दोपहर ब्लडप्रेशर लो होने के बाद नवादा से पटना ले जाया गया. चिकित्सकों ने हार्ट के मात्र 30 प्रतिशत काम करने के कारण भर्ती कर लिया. देर रात करीब ढाई बजे उनकी मौत हो गयी.
अकबरपुर में गरीबों के चिकित्सक के नाम से मशहूर थे. परिवार के लिए भागिरथ से कम नहीं माने जाते थे. परिवार को एकसूत्र में पिरो कर रखने में महारत रखते थे. अकबरपुर में दवा दुकानों में अधिकांश इनके अपने परिवार वाले काबिज हैं
उनके निधन पर दवा बिक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय, प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता, बृजन्दन प्रसाद, अजय कुमार भोला, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बावी, विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया नरेश उर्फ कारू माली, विनोद कुमार राकेश उर्फ टाम, अंजनी कुमार, विक्रम कुमार, नागेश्वर प्रसाद आदि ने दु:ख व्यक्त करते हुए शव पर माल्यार्पण कर परिजनों को सांत्वना दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button