अस्पताल के बिस्तर पर बहू को बेसहारा छोड़ पत्ती समेत भागें सुसरलीजन – अलीगढ़ |
दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू पर किए गए टॉर्चर का वीडियो वायरल,

अलीगढ़ में घायल विवाहिता ने ससुरालियों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता का रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. घायल विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है. विवाहिता का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है. विवाहिता का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या की कोशिश की गई. वही पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर को जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है.
सोशल मीडिया पर विवाहिता साहिबा का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज में चार पहिया गाड़ी नहीं मिलने पर जान से मारने का आरोप लगाया है. साहिबा की शादी 3 साल पहले सिकंदराबाद के फरमान से हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं था और चार पहिया गाड़ी की मांग करके आए दिन साहिबा को मारपीट, गाली-गलौज करके मानसिक – शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया जाने लगा. कई बार साहिबा को मारपीट कर घर से निकाला लेकिन सामाजिक दबाव में फिर रख लिया. इस वैवाहिक संबंध से साहिबा को दो बेटे पैदा हुए, फिर भी ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला. दहेज की मांग को लेकर साहिबा का उत्पीड़न किया जाने लगा.
4 दिन पहले साहिबा का छोटा बेटा बीमार हो गया उसे दौरे पड़ने लगे. साहिबा को फरमान ने मारा-पीटा. ससुर हाकमीन ने जैएनन मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती करा दिया और मेडिकल में छोड़कर ससुर भाग गया. वही मायके पक्ष वाले मेडिकल कॉलेज पहुंचे. तब सारी बात मालूम हुई . दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को उसके ससुरालीजनों ने बीमार बच्चे के साथ मेडिकल कॉलेज में बेसहारा छोड़ भाग गए. हालांकि इस मामले में खैर क्षेत्राधिकारी से कार्यवाही के लिए शिकायत पत्र दिया. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. वही जब विवाहिता का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खैर क्षेत्राधिकारी को कार्रवाई करने के लिए एसएसपी ने निर्देशित किया है.