विधान पार्षद व जिप अध्यक्ष ने दी केदार के परिवार को सांत्वना – नवादा |

एमएलसी अशोक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, रजौली प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष बबलु यादव सहित राजद के दर्जनों नेताओं ने गुप्ता परिवार के पैतृक गांव रजौली के अमावां गांव पहुंच कर उनके परिवार में बचे एकलौते पुत्र अमित गुप्ता से मुलाकात की । मुलाकात कर घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए धैर्य से काम लेने के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
पैतृक घर पहुंच कर सांत्वना देने वाले ये पहले जनप्रतिनिधि है.
यादव ने कहा कि पूर्व में अगर स्व केदार ने अपनी व्यथा सुनायी होती तो कर्ज से उबारने में हर संभव मदद करता. लेकिन वे स्वाभिमानी थे. उन्होंने पूरे कुनवे के साथ मौत को गले लगाना स्वीकार किया लेकिन किसी से मदद लेना स्वीकार नहीं किया. पूरा जिला उनके इस कदम से मर्माहत है.
उन्होंने केदार खानदान के बचे एकमात्र पुत्र से धैर्य से काम लेने व पिता के नक्शे कदम पर न चलकर मेहनत के बल पर आगे अपने भविष्य तय करने की सलाह दी.
मौके पर केदार के अन्य परिजन समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.