ककोलत में किया गया विधान पार्षद का सम्मान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जीत के बाद एमएलसी अशोक कुमार की जारी अभिनंदन यात्रा आज ककोलत जलप्रपात स्थित जिला परिषद डाकबंगला पहुंची जहाँ गोविंदपुर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया ।एमएलसी ने भी सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया ।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि ककोलत के विकास का रास्ता खुल गया है । अब यहां जनप्रतिनिधियों के मनोनुकूल विकास होगा । महिला जनप्रतिनिधियों ने जलप्रपात पर शौचालय समेत महिलाओं को कपड़े बदलने हेतु भवन निर्माण और अन्य शौन्दर्यीकर्ण की मांग की । ककोलत में एक सहभोज का भी आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया था ।
उपस्थित लोगों ने कहा कि एमएलसी अशोक कुमार को हम लोगों ने जिस उम्मीद और विश्वास से जिताया है निश्चय ही उस उम्मीद पर खरा उतरेंगे । इनलोगों ने बताया कि जीत के बाद अक्सर लोग जितानेवालों को भूल जाते हैं किन्तु ठीक इसके विपरीत अशोक कुमार ने हमलोगों को मान सम्मान देने का काम किया है । मौके पर माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार उर्फ़ कृष्णा यादव , उपमुखिया पुष्पा शर्मा , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी के पति कुणाल जी , पूर्वमुखिया उपेन्द्र यादव , मनोज कुमार ,गुड़िया देवी , बिजय यादव , ब्रिजेन्दर कुशवाहा , योगेन्द्र यादव , कुंदन राय , मनोज यादव , अनिल प्रसाद सिंह , प्रह्लाद सिंह आदि शामिल थे ।