पूर्व की भांति अखंड ज्योति आई अस्पताल चिकित्सक के द्वारा मुफ्त नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया–मोहम्मद क्यूम अंसारी – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया निवर्तमान उपसभापति मोहम्मद कयूम अंसारी के निवास स्थान पर पूर्व की भांति अखंड ज्योति आई अस्पताल चिकित्सक के द्वारा मुफ्त नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया। जिसमें 700 मरीज उपस्थित हुए, जिसमें ढाई सौ लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुफ्त में होगा। बेतिया नगर निगम के 46 वार्डों के सहित नौतन, योगापट्टी, बैरिया तथा गंडक नदी के उस पार से भी लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर मोहम्मद कयूम अंसारी ने बताया कि इस शिविर में काफी दूरदराज से नेत्र परीक्षण कराने हेतु मरीज पहुंचे हैं, मनुष्य के जीवन में आंख का सही होना जीवन जीने के लिए अति आवश्यक है, जिन गरीब लोगों को मोतियाबिंद जैसी बीमारी से ग्रसित है और आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह अपना ऑपरेशन नहीं करा सकते हैं, उनके लिए यह शिविर की व्यवस्था जीवन को सुखमय बनाने जैसी है। पिछले 10 वर्षों से लगातार इनके निवास स्थान पर प्रत्येक माह की 3 तारीख को यह शिविर लगाया जाता है, जिससे गरीब और असहाय लोगों को फायदा मिलता है। इस अवसर पर इलाके के गणमान्य व्यक्तियों जैसे मोहम्मद ताज शेख जलील अंगूर यादव नुरुल होदा मोतिउर रहमान इत्यादि उपस्थित रहे। अखंड ज्योति आई अस्पताल के डॉक्टरों की टीम में डॉ0 उदय प्रसाद, नितेश कुमार सिंह, रमन कुमार, राजू साहनी इत्यादि उपस्थित रहे।