BiharCrimeNationalState

अंतर्राष्ट्रीय नगरी राजगीर में हो रहा है शराब चुलाई का कारोबार, जाने क्या है मामला …..- नालंदा |

रवि रंजन |

राजगीर : हर दिन शराब कारोबारी पर कार्रवाई के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय नगरी राजगीर में हो रहा है शराब चुलाई का कारोबार, दिखावे का रह गया है उत्पाद विभाग ।

उत्पाद और थाना पुलिस हर दिन शराब कारोबारी व नशेड़ी पर कार्रवाई करने की बात कहता है । पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ।।ताजा मामला राजगीर थाना क्षेत्र के बनगंगा का है । जहां वनकर्मियों की मिलीभगत से पहाड़ो पर बड़े पैमाने पर शराब चुलाई का कारोबार चल रहा था । मीडिया की सूचना पर डीएम के आदेश पर राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में जब छापेमारी की गयी तो छापेमारी टीम की आंखें खुली की खुली रह गई । पहाड़ों के बीच बिना किसी डर भय के शराब माफिया किस तरह की व्यवस्था किए हुए था । छापेमारी टीम ने मौके पर शराब बनाने के उपकरण के साथ साथ निर्मित और अर्धनिर्मित शराब को बरामद किया गया ।

उत्पाद , वन और स्थानीय पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने इस इलाके में करीब 4 घंटे तक पसीना बहाकर शराब को बरामद करते हुए गुड़ और किनवित छोवा को नष्ट किया । टीम के सदस्य ने मौके से एक महिला धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया । जबकि छापेमारी टीम को देखते ही अन्य धंधेबाज मौके से फरार हो गया । राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी की सूचना पर यहां कार्यवाही की गई है । जहां से एक महिला धंधेबाज के साथ निर्मित और अर्ध निर्मित शराब को भी बरामद किया गया है ।

नालंदा पुलिस और उत्पाद विभाग लाख दावे कर ले कि वह शराब माफिया पर अंकुश लगाने में सफल है । मगर इस तस्वीर को देखकर ही सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की कार्रवाई की जाती है । जहां पिछले जनवरी माह में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button