
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना की पुलिस को अच्छी कामयाबी मिली है. स्कूटी व मोबाइल लूट मामले का न केवल उद्भेदन किया बल्कि लूटी गयी स्कूटी व दो मोबाइल बरामद कर घटना में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
05 बाइक चोरों में से 2 नारदीगंज थाना क्षेत्र के मियां बीघा निवासी आनन्दी सिंह का पुत्र गौरव कुमार, नारदीगंज पड़रिया निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र कर्ण कुमार शामिल है.
क्या है मामला:-
21 नवंबर की मध्य रात्रि 10 बजे नवादा- नारदीगंज रोड घंघौली पुल के समीप प्रभात कुमार रंजन पिता अर्जुन प्रसाद भदौनी निवासी 2 बाइक सवार ने प्रभात से स्कूटी ,मोवाईल लूट लिया था . प्रभात के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 1452/22 भादवि 392 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
एसपी डा. गौरव मंगला ने त्वरित कार्रवाई कर टीम गठन कर लूट की सामग्री के साथ घटना में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उपरोक्त जानकारी एसपी ने पत्रकारों को उपलब्ध करायी है.