
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी मंदिर में प्रेमी युगल ने मां सीता को साक्षी मानकर शादी रचा ली. शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में स्पष्ट है कि दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं है. हांलाकि लड़का परिवार के राजी होने की बातें कह रहा है लेकिन इसमें संदेह है.
वायरल वीडियो मंदिर से है.
विक्रम कुमार पिता उमेश शर्मा, माता सावित्री देवी अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव का है तो खुशी कुमारी पिता विशेश्वर शर्मा, माता रिंकू देवी सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मुड़हेताचक की रहने वाली है. दोनों दो दिनों से घर से बाहर रहकर शादी रचाई है.