AdministrationBiharState

मध निषेध की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित – पूर्णिया |

संतोष कुमार |

जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक जावेद आमिर की संयुक्त अध्यक्षता में मध निषेध की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया ।

अधीक्षक मध निषेध पूर्णिया द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि 1 अप्रैल 2016 से 26 फरवरी 2023 तक उत्पाद विभाग एवं पुलिस द्वारा छापामारी एवं गिरफ्तारी एवं वाहन जप्त किया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा कुल 45 558 छापामारी तथा 5001 अभियोग दर्ज एवं 6814 गिरफ्तारी तथा जेल भेजा गया है।
चुराई एवं देसी शराब 19131.350 लि० तथा विदेशी शराब बीयर 99862.260 एवं 430 वाहन जप्त किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा 65 331 छापामारी तथा 7306 अभियोग दर्ज किया गया है एवं 9419 गिरफ्तारी की गई है और चुराई देसी शराब 99 191 .402 एवं विदेशी शराब बीयर 33 9856. 970 एवं 1295 वाहन जप्त किया गया है। जनवरी 2023 में पुलिस पक्ष द्वारा 2613 छापामारी तथा 221 गिरफ्तारी किया गया है तथा उत्पाद पक्ष द्वारा 2190 छापामारी तथा 527 गिरफ्तारी किया गया है।
फरवरी 2023 में पुलिस पक्ष द्वारा 2047 छापेमारी 124 गिरफ्तारी किया गया है उत्पाद पक्ष द्वारा 2286 छापेमारी तथा 552 गिरफ्तारी किया गया है।कुल शराब की जब्ती:-माह जनवरी एवं फरवरी 2023 में पुलिस पक्ष द्वारा देशी शराब कुल 1349.000 ली० विदेशी शराब 892.010 एवं उत्पाद पक्ष द्वारा देसी शराब कुल 924.250 तथा विदेशी 826.490 लीटर जब किया गया है। अधीक्षक मध निषेध द्वारा बताया गया कि माह जनवरी 2023 एवं फरवरी में होम डिलीवरी की करवाई पुलिस पक्ष द्वारा कुल 112 छापामारी तथा 10 गिरफ्तारी और उत्पाद पक्ष द्वारा 162छापामारी तथा 49 लोगों की गिरफ्तारी किया गया है।शराब विनष्टीकरण के संबंध में बताया गया कि 1 अप्रैल 2016 से 26 फरवरी 2023 तक उत्पाद विभाग द्वारा 11 8993. 610 लीटर में से 1179 9.955 लीटर बिनष्टिकरण की गई है। शेष 1000. 655 लीटर है। पुलिस विभाग द्वारा 439048. 372 लीटर में से 4336 14.622 ली० विनष्टीकरण किया गया है। शेष 54 33.750 लीटर है।
अधीक्षक मध निषेध द्वारा बताया गया कि जप्त वाहन का राजसात प्रस्ताव अधिहरण तथा नीलामी की करवाई की जा रही है। उत्पाद पक्ष द्वारा 433 जप्त वाहनों का प्रस्ताव अधिहरण हेतु समाहर्ता महोदय को भेजा गया जिसमें 398 वाहन का आदेश दिया गया है।लंबित अधिहरण वालों की संख्या 32 है। निलाम किए गए वाहनों की संख्या 274 है। नीलाम से प्राप्त राशि कुल 2837 3837.000 हुआ है। पुलिस द्वारा कुल जप्त वाहनों की संख्या 1295 में से 1182 का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा गया जिसमें 1148 वाहनों का आदेश प्राप्त है। शेष 34 लंबित है ।नीलाम किए गए वाहनों की संख्या 715 है जिसे प्राप्त राशि 7017076761.00 हुआ है। धारा 37 के अंतर्गत ट्रायल का निष्पादन:-अधीक्षक मध निषेध द्वारा बताया गया कि अप्रैल 2022 से माह फरवरी 2023 तक कुल 14 85 ट्रायल किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक मध निषेध को निर्देश दिया गया कि थाना वार विवरण तैयार कर समर्पित करना सुनिश्चित करें। शराब विनष्टिकरण के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव ससमय भेजना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि पर्व त्योहार के मद्देनजर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें तथा स्थानीय लोगों से शराब तथा स्प्रीट का धंधा करने वालों के विरुद्ध प्राप्त कर कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button