
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के इंटर विद्यालय रजौली मैदान में चतुर्थ महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आगाज गुरुवार को किया गया। पुलिस उपाधीक्षक रजौली विक्रम सिहाग एवं गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच धुरगांव बनाम पचम्बा के बीच खेला गया। पंचम्बा की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। धुरगांव की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खो कर 107 रन बनाया। धुरगांव की ओर से राणा रंजीत ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। पचम्बा की ओर से इकबाल ने 4 विकेट लिए।
जवाब में उतरी पचम्बा की टीम ने 12वें ओवर में 108 रन बना कर मैच को जीत लिया। फरहान ने 66 रनों की पारी खेल बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
मौके पर रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया सह आयोजक संजय यादव, जोगियामरण मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव,पूर्व जिला परिषद सदस्या पिंकी भारती, नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी, डॉ प्रमेशर दयाल, राजेंद्र यादव, शकील खान, मुकेश यादव, व्यास यादव, मनीष सिंह, नंदकिशोर यादव, बालकृष्ण यादव, अशोक यादव, उमेश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।