मैथिली कवि रवींद्रनाथ ठाकुर का निधन – पूर्णिया |

संतोष कुमार |
मैथिली कवि रवींद्रनाथ ठाकुर के निधन से पूरे बिहार प्रदेश एवं मिथलाचंल में शोक का शोक छा गया है। उक्त जानकारी उनके जेष्ठ पुत्र अवनींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि बुधवार के अपराह्न 3:00 बजे उनका निधान ईलाज के दौरान सर गंगा राम दिल्ली मे हो गया। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि विगत 3 महीना से सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था इसी दौरान बुधवार को 3:00 बजे उनका निधन हो गया । रवींद्रनाथ ठाकुर मैथिली फिल्म के निर्माता निर्देशन ममता गाबैय गीत एवं मैथिली में कई कविताएं लिख चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार से सम्मानित किए गए। उनका अंतिम संस्कार कल 10:00 बजे हरिद्वार में किया जाएगा उनके बड़े पुत्र अवनींद्र नाथ ठाकुर मुख अग्नि देंगे। अपने पीछे दो पुत्री एवं तीन पुत्र छोड़ गए हैं।