
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के पार नवादा इलाका में मनचलों का हौसला बुलंद है। मनचले आने जाने वाली लड़कियों को ताना मारा करते हैं। ताजा मामला सामने आया। मोहल्ले की रहने वाली लड़की ने इसका विरोध किया तो युवक ने लड़की की भाई के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद परिवार के लोगों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
बता दें कि पार नवादा मल्लिक टोला के समीप एक युवक ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया। जिसके बाद पीड़ित लड़की ने महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। लड़की के भाई ने बताया कि अपनी बहन को प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में नौवीं क्लास का एडमिशन करवाने जा रहे थे। इसी क्रम में मल्लिक टोला निवासी मो. हसन के पुत्र मो डॉलर ने घर से निकलने के बाद थोड़ी ही दूर पर भद्दी भद्दी कमेन्ट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लड़की ने पहले लड़का को मना किया। लड़का नहीं माना और लड़की के पास खड़ा होकर फिर से भद्दी भद्दी कॉमेंट करना शुरू कर दिया।
गुस्से में आए भाई ने इसका विरोध किया तो भाई के साथ जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया।
घायल अवस्था में भाई और बहन ने तुरंत मामले की जानकारी परिवार को दिया। परिवार वालों ने तुरंत बुंदेलखंड थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई । फिर वहां से महिला थाना पहुंचकर महिला थाना में भी शिकायत दर्ज करने को लेकर आवेदन दी है। पीड़िता के भाई ने बताया कि मेरी बहन पर भद्दी भद्दी कमेंट करने लगा। जिसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी हूं।