AdministrationBiharState

डेरा में आयोजित शिविर में कई मामले निष्पादित – नवादा |

जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में अकबरपुर प्रखंड के बड़ैल पंचायत के डेरमा मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया।
शिविर में स्थानीय मुखिया कुमारी दीप माला के द्वारा, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्रीमती नीतु कुमारी माननीय विधायिका हिसुआ, श्री उदय कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शिविर में सैंकड़ों व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख। शिविर के आयोजन से स्थानीय नागरिक काफी खुश नजर आये। स्थानीय नागरिक सुरेश कुमार ने बताया कि यहाॅ पहली बार इतना भव्य और उपयोगी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत से संबंधित हमारी समस्याओं को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
विद्युत बिल से संबंधित यह समस्या को लेकर बिजली विभाग का महीनों से चक्कर लगा रहा था लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था, जबकि शिविर में चुटकी बजाते ही हमारी समस्या का समाधान हो गया।
शिविर में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, नीलाम पत्रवाद, खनन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, विकास, आपूर्ति, आईसीडीएस, शिक्षा, समाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आदि से संबंधित स्टाॅल लगाकर जन समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना गया और आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन भी कर दिया गया।
डीपीआरओ ने बताया कि शिविर में सर्वाधिक आपूर्ति का 176, आवास योजना 108, मनरेगा का 31, समाजिक सुरक्षा पेंशन का 42, पीएचईडी का 06, कृषि 03, स्वास्थ्य 04, विद्युत 37, राजस्व 09, लोहिया स्वच्छता अभियान 14 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
विशेष शिविर में शिक्षा, पंचायत राज, बाल विकास, खनन, जीविका आदि विभागों से शून्य आवेदन प्राप्त हुए। विद्युत से संबंधित 37 शिकायत प्राप्त हुए जिसमें से 08 आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर ने बताया कि मध्य विद्यालय, डेरमा को आकर्षक टेंट, मंच आदि का निर्माण किया। सभी परिवादियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी। शिविर में आने वाले परिवादी व्यवस्था से काफी खुश थे। जिला स्तरीय सभी अधिकारी उनके गाॅव में ही जाकर उनकी समस्याओं को सुना और निवारण किया.
विशेष शिविर में श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, श्री सुजीत कुमार आपदा प्रभारी, श्री अनिल कुमार अंचलाधिकारी अकबरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. मृत्युंजय कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button