AdministrationBlogLife StylePoliticalState

हाथों में जूता लेकर नदी में उतरे डीएम-एसपी सहित कई अधिकारी – नवादा (

वजह जानकर हो जायेंगे हैरान!

नवादा : जिले के बिहार – झारखंड सीमा पर गोविंदपुर प्रखंड के सरकंडा गांव में 76 सालों से पुल की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत कर दी थी। ख़बरें प्रकाशित होते ही जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया तथ डीएम और एसपी ने जूते हाथ में लेकर नदी का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार की दी थी चेतावनी:-
बिहार सरकार ने पुल निर्माण की डीपीआर तैयार की है। सकरी नदी के पानी में उतरकर नवादा डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया।
जिले में गोविंदपुर प्रखंड का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान सहित अन्य अधिकारियों ने हाथ में जूते लेकर नदी में प्रवेश किया। इस अद्भुत घटना ने ग्रामीणों को हैरान कर दिया। अधिकारी यहां पुल निर्माण की मांग और संबंधित समस्याओं का जायजा लेने आए थे।
76 वर्षों से लंबित पुल निर्माण की मांग:-
ग्रामीण लंबे समय से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में पुल नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘समस्या के समाधान के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। सरकार की प्राथमिकता होती है कि ऐसे मामलों को तुरंत सुलझाया जाए।’
अधिकारियों ने नदी के 500 मीटर तक क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुल निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन नियमित रूप से ऐसी जगहों का सर्वेक्षण करता है, जहां सड़क या पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है।
ग्रामीण कई बार कर चुके हैं आंदोलन:-
पुल की मांग को लेकर गांव वाले कई बार आंदोलन कर चुके हैं। दो दिन पहले भी सरकंडा पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। विरोध की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। डीएम और एसपी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार के दौरे की अटकलें:-
गांव में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दौरे के दौरान यहां आकर पुल निर्माण की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के आगमन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने डीएम और एसपी की इस पहल को सकारात्मक कदम माना है और अब उन्हें उम्मीद है कि 76 वर्षों से लंबित पुल निर्माण का सपना जल्द साकार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button