अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमो आयोजन – नवादा |
44 दिव्यांगजों को दी गयी ट्राईसाइकिल
-प्रतिभागी हुये पुरस्कृत
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बुनियाद केन्द्र, हिसुआ में अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पेंटिंग, संगीत, रंगोली इत्यादि पर प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यांगजनों के बीच कराया गया। प्रतियोगिता के पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः देवनंदन कुमार (मध्य विद्यालय, हिसुआ), सिया कुमारी (प्राथमिक विद्यालय, महदेवा) एवं मो0 जियान (उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय, पांचु), रंगोली के क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः मधु कुमारी (कन्या मध्य विद्यालय), भोला कुमार (कन्या प्राथमिक विद्यालय, हिसुआ डिह) एवं दिलखुश कुमार (एनपीएस, कुर्मी टोला) को सम्मानित किया गया। इसके अलावे अन्य विधाओं में प्रतिभागी दिव्यांगजन को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चयनित दिव्यांग लाभुकों को ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। 50 दिव्यांगजनों में से 44 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल वितरण किया गया एवं शेष 06 दिव्यांगनों की अनुपस्थिति के कारण वितरण नहीं किया गया। अनुपस्थित दिव्यांगजनों से सम्पर्क कर उन्हें ट्राई साईकिल प्रदान कर दिया जायेगा। कार्यक्रम के उपरान्त प्रतियोगिता में चयनित बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया जिससे बच्चों के चेहरे खिल गये।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ,उप विकास आयुक्त , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।