शादीशुदा युवती घर छोड़ फरार – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नाद गांव की शादीशुदा युवती घर छोड़कर फरार हो गयी. 13 मई की घटित घटना की सूचना युवती की मां ने थाना ध्यक्ष को दी है.
परबतिया देवी का आरोप है कि 13 मई को घर के सभी सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में शादी विवाह में शामिल होने चले गए थे. घर के देखभाल की जिम्मेदारी पुत्री कंचन कुमारी पर थी. इस क्रम में वह 13 मई की दोपहर घर छोड़कर फरार हो गयी.
देर शाम मोबाइल पर पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना दी.
इस बीच उसके पति 25 मई को विदाई के लिए नाद आने की सूचना दी है. कंचन का मोबाइल बंद है तथा उसका कहीं अता पता नहीं मिल रहा है. थानाध्यक्ष से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कंचन का मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है. लोकेशन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.