
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव में दहेज को ले विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की । इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाहिता की पहचान महुडर गांव निवासी रिजवान आलम की पत्नी नेहा आजवी के रूप में किया गया।
बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर अक्सर विवाहिता को पति, सास, ससुर और ननद प्रताड़ित किया करता है।
विवाहिता के पिता अंसार नगर निवासी नूर आलम ने बताया कि 5 साल पूर्व अपनी बेटी की शादी महुडर गांव निवासी मोहम्मद हलील के पुत्र रिजवान आलम के साथ किया था। शादी के बाद मेरी बेटी ने दो बच्चे को जन्म दी। अब पति, सास, ससुर और ननद मेरी बेटी को दहेज को ले प्रताड़ित कर रहा है।
पति मोहम्मद रिजवान कहता है कि मुझे घर बनाना है, इसलिए मायके से एक लाख रुपये मांगों, तभी तुमको रखेंगे।
मायके से रुपए लाने से इनकार करने पर सभी ने मिलकर एक कमरे में बंद कर मेरी बेटी के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद वह भागकर अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी कौवाकोल थाना को दिया गया है। विवाहिता का इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है।