गैस सिलेंडर ब्लास्ट से अपना प्राण गंवाने वाला शहीद संजीव कुमार का आज 39वां जन्मदिन मनाया गया – मसौढी |

विश्वरंजन |
अगलगी में फंसे लोगों के प्राण रक्षा करने में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट से अपना प्राण गंवाने वाला शहीद संजीव कुमार का आज 39वां जन्मदिन मसौढी के गांधी मैदान में मनाया गया जिसमें मसौढी के बहुत से बुद्धिजीवी लोग उपस्थित होकर वीर संजीव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालें । संजीव कुमार का जीवन पूरी तरह से मानवीय सहयोग के लिए समर्पित था और अनगिनत लोगों को सहयोग करते हुए उन्होंने अपना जीवन सिर्फ 31 साल के उम्र में न्योछावर कर दिया।वक्ताओं ने संजीव कुमार का मसौढी में एक प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि इससे मसौढी के इस महानायक के परोपकार और त्याग की गाथा को यहां के लोग और आगे आनेवाले जेनरेशन जानेंगे व प्रेरणा प्राप्त करेंगे । आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन ने किया । कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में संजीव के माता श्रीमती इन्द्रमणी देवी, पिता श्री अलख नारायण पाण्डेय, अजय कुमार, शिवपूजन सिंह, उमेश शर्मा, अनामीशरण सिंह, सुनील सम्राट, मृत्युंजय कुमार, मुकुल शर्मा, पिण्टू रजक, उपेंद्र शर्मा, कृष्णा गुरुकुल स्कूल के कुछ बच्चे-बच्चियां एवं अन्य कई सामाजिक कार्यकर्त्ता व आमलोग उपस्थित हुए