BaandaCrimeStateUttar-pradesh
शॉट सर्किट से लगी भीषण आग – बांदा |

सहजाद अहमद |
बाँदा में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में हुई सफल । बिजली का एक बड़ा ट्रांसफर और लगभग 10 छोटे ट्रांसफार्मर जलकर हुए राख । कई झोपड पट्टी की दुकाने भी आग की चपेट में जलकर हुई राख । घटना बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमर टाकीज तिराहे की है ।