
रवि रंजन |
पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र के मंगल तालाब बाग मालू खा मोहल्ला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिए जाने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कवायद में जुटे हैं। दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। अगलगी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण ही प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गया होगा। स्थानीय लोगों की मानें तो इस भीषण अगलगी में लगभग 25 से 30 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने को लेकर भी स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुटी है।