BlogLife StyleState

बालिका आवासीय विद्यालय में मेडिकल टीम ने बालिकाओं का किया ब्लड ग्रुप जांच,दिया प्रमाण पत्र – नवादा |

नवादा :  जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के भीमराव अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय में मेडिकल टीम द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ राजीव कुमार चिकित्सा प्रभारी के देखरेख में करीब 70 बालिकों को ब्लड ग्रुप प्रमाण पत्र एंटीजन के सहयोग से जाँच कराये जाने बाद निर्गत किया गया है।


आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार ने बताया कि वर्ग एक से अष्टम तक कुल 244 छात्राएं नामंकित है। स्कूली बच्चियों का ब्लड ग्रुप नि:शुल्क बनाये जाने से काफी सहयोग मिलेगा। भविष्य में यही ब्लड ग्रुप इन बच्चियों को अक्सर काम आएगा। भविष्य में किसी अनहोनी के दौरान ब्लड ग्रुप प्रमाण रहने ब्लड डोनेट कर सहयोग प्रदान किया जा सकता है।
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी कर्मी पंकज कुमार, फार्मासिस्ट कर्मी खुशबु रजा ने एंटीजन के सहयोग से शिविर के माध्यम से सभी बालिकाओं का ब्लड ग्रुप जाँच कर प्रमाण पत्र दे रहे हैं।
शिविर आगामी सप्ताह तक जाँच के दौरान विद्यालय के सभी 244 बच्चियों का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है। स्कूली बच्चियों ने बताया कि इस तरह के शिविर आयोजन से हमसब को आर्थिक बचत के साथ काफी सुविधा मिली है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button